आज दिनाक 21/1/21 को गिरिडीह वुशु एसोसिएसन की एक बैठक जिला अध्यक्ष श्री संदीप डंगेच की अध्यक्षता में माहुरी छात्रावास भण्डारीडिह गिरिडीह में की कई और गिरिडीह में वुशु खेल के विकाश की रूप रेखा तैयार की गई और फरवरी माह में रांची में होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गिरिडीह के भी वुशु खिलाड़ी इसमे भाग ले इसके लिए फरवरी माह के पहले सप्ताह में एक फ्री ओपन कैम्प करने का निश्चय किया गया वुशु संघ के संरचक श्री अनिल मिश्रा जी ने कहा कि इस कैम्प में राष्ट्रीय स्तरीय कोच को रांची से बुला कर गिरिडीह के वुशु खिलाड़ी को वुशु खेल के बारीकियों को बताया जाएगा ताकि गिरिडीह के खिलाड़ी भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा सके।
इस बैठक का मंच संचाल गिरिडीह वुशु संघ के उपाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने किया।इस बैठक में गिरिडीह वुशु संघ के अध्यक्ष संदीप डंगेच, संरचक श्री अनिल मिश्रा उपाध्यक्ष संतोष के खत्री,अमित स्वर्णकार, महासचिव आकाश कुमार स्वर्णकार ,सह सचिव रोहित कुमार राय,कोषाध्यक्ष श्रीमती अनिता ओझा ,सदस्यगण में श्री राजेन्द्र तर्व्व,ज्योति कुमार ,मोहम्मद अली ,इन्द्र देव कुमार एवं अन्य सदस्य गण उपास्थि थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।