शिक्षेकतर कर्मचारी संघ की बैठक एवं मिलन समारोह आयोजित किया गया
गिरिडीह आज दिनांक 17/01/2021 दिन रविवार श्री अशोक सिंह मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय संघटन सचिव NOCGE सह प्रदेश
महामंत्री आराजपत्रित कर्मचारी महासंघ झारखंड कि अध्यक्षता में शिक्षा कार्यालय एवं उच्च विद्यालय के लिपिकों की बैठक एवं मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया
सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि झारखण्ड सरकार मुफस्सिल लिपिकों के बीच विभेद पैदा कर रही है। समाहरणालय कार्यालय में प्रोलती की व्यवस्था अलग कर दी गई है। जबकि क्षेत्रीय कार्यालय में वह लाभ नहीं दिया जा रहा है पूर्व में सभी कार्यालयों में प्रोलती कि व्यवस्था सामान थी ऐसी व्यवस्था मैं कर्मियों के बार-बार विरोध के बावजूद सरकार विभेद दूर नहीं कर रही है बाध्य होकर न्याय हेतु माननीय उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया गया न्यायालय में मुकदमा दायर करने हेतु एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाया गया जिसमें 15 सदस्य हैं जो निम्न है
मनोज कुमार वर्मा ,त्रिपुरारी पांडे, ओमप्रकाश, सुबोध कुमार ,विकास कुमार सिन्हा ,अनुज कुमार ,गोपाल कृष्ण सुजन ,अवधेश कुमार यादव, संदीप कुमार कुमार ओझा साकेत कुमार, बच्चु प्रसाद राय, अमरेश कुमार फिरोज खा कुछ और गणमान्य लोग है।
इसकेअतरिक्त , जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय गिरिडीह जिला के सभी विद्यालय के लिपिक एवं दूसरे जिले से आए निम्न उच्च विधालय के लिपिक सम्मिलित हुए।