श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह का कार्यक्रम शुरू


 

गिरिडीह से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बैनर तले शुक्रवार को समर्पण निधि हेतु शिविर का आयोजन किया गया।विकास चंद्र गौतम जिला प्रचारक आर एस एस ने बताया कि आज से संपूर्ण भारत वर्ष में रामलला का भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह किया जा रहा है।यह संग्रह मकर सक्रांति से लेकर 44 दिनों तक चलने वाला है।गिरिडीह नगर के 9 स्थानों यथा कोल्डीहा सिरसिया पचंबा झरियागादी बड़ा चौक भंडारीडीह कचहरी चौक बरगंडा जयप्रकाश नगर एवं वनांचल कॉलेज में हनुमान जी की विधिवत पूजन आरती के साथ संग्रह कार्य प्रारंभ किया गया।मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण तक में प्रत्येक हिंदू जनमानस में यह भावना जगाने का अथक प्रयास है।दान भारतीय सनातन समाज की पुरानी विशेषता है। इसी प्राचीन परंपरा के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समस्त समाज से सात्विक दान का आग्रह एवं सहयोग का आवाहन करता है। 

इस समर्पण कार्यक्रम में 65 करोड़ हिंदुओं को जोड़ना है।इस हेतु ₹10 ₹100 और ₹1000 का कूपन और इससे अधिक राशि के लिए रसीद उपलब्ध है महासागर पर सेतुबंध के समय गिलहरी की भांति इस पुनीत यज्ञ में यथाशक्ति सहयोग कर आप पुण्य के भागी बने ऐसीअपेक्षा है। प्रदेश कार्य समिति सदस्य (भारतीय जनता पार्टी) चुन्नू कांत जी ने बतलाया कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आवाहन पर नगर में कार्यरत 36 टोलियों ने आज ही नगर को 9 खण्डों में बांट कर कार्यक्रम का विधिवत प्रारम्भ आराध्य मंदिरों से की। इस शुभारम्भ का उद्देश्य है जन जन तक यह निधि संग्रह कार्यक्रम पहुंचे। अपेक्षा सह निवेदन है कि सर्वमान्य श्री राम जी के मंदिर को पूर्ण करने में सहृदय धन का भी न्योछावर करें। बैठक में बुल्लू भारतिया जीने 1000/- रुपये तो 100/-चंद्रमौलेश्वर प्रसाद रुपये की कूपन को ले कर कार्यक्रम के शुभारंभ किया इसके उपरांत अन्य साथियों ने भी सहयोग दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला बौद्धिक प्रमुख नलिन जी,जिला सद्द्भाव प्रमुख प्राचार्य संजीव सिन्हा जी, रितेश चन्द्र, संदीप कु वर्मा, अमित कुमार, नलिन कुमार राजेंद्र लाल,उत्कर्ष पांडेय,अजीत जी विद्धार्थी विस्तारक नगर, पावती प्रसाद दुंबे,जवाहर जी, बरनवाल एवं संघ के विभिन्न अनुषांगिक के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page