बिरनी/गिरिडीह:- बिरनी प्रखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता कुटुंब प्रमुख जय नारायण मोदी ने किया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के तहत गांव गांव जाकर निधि संग्रह अभियान चलाया जाएगा अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर के लिए के लिए प्रत्येक राम भक्तों का सहयोग लिया जाएगा सभी विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता घर-घर जाकर धन संग्रह अभियान को सफल श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत बैठक कर प्रखंड टोली संयोजक दिनेश वर्मा पंचायतों में पंचायत टोली प्रत्येक टोली में पांच संग्रह करता तथा प्रति टोली पर एक जमा करता तथा एक हिसाब प्रमुख का चयन किया गया कूपन के रूप में 10 रुपैया 100 रुपैया तथा 1000 रुपैया का रसीद पंचायत टोली को सौंपा गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग दल प्रखंड संयोजक ईश्वर पंडित खंड कार्यवाहक विनय संगम सहसंयोजक निरंजन वर्मा प्रखंड संपर्क प्रमुख विशाल बजरंगी भाजपा नेता मृत्युंजय राय बिरनी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव साव सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव भाजपा नेता सुभाष बर्मा बाबूलाल महतो विहिप कार्यकर्ता रविंद्र बरनवाल सदानंद बरनवाल जितेंद्र सेठ राहुल वर्मा संजीत वर्मा संजीव वैस्खियार सिकेंदर मंडल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बिरनी रिपोर्टर:- सब्बा अहमद
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।