स्कूल परिसर में लगा चापाकल की मुंडी व जेट पंप उखाड़ ले भागे चोर


 

जमुआ/संवाददाता ललन कुमार राय जमुआ पुर्वी क्षेत्र के कुरहोविन्दो पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरहोविन्दो के विद्यालय प्रागंध में छात्र छात्राओं व शिक्षको के पेयजल के लिए चापाकल व चापाकल में ही जेट पंम्प के जरिए टंकी में पानी भर कर अनेक नल के जरिए छात्र छात्राओं की पेयजल कि सुविधा उपलब्ध कराई गई थी लेकिन रविवार रात्रि में चोरो ने चापाकल का मुंडी व जेट पंम्प का पायप तोडकर उच्चको ने उड़ा ले भागा । स्कूल प्रभारी द्वारिका रजक ने बताया कि हमारे स्कूल लगातर उच्चको के द्वारा चोरी किया जा रहा है । लेकिन में नवडीहा ओपी थाना प्रभारी को कई बार आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई , जिससे चोरो का मनसा बढ़ता जा रहा है । हमने ग्रामिणो के कुछ गणमान्य लोग से भी बात किए । लेकिन इसपर कोई निशक्रश नहीं निकल पाया । हम स्कूल प्रभारी होते हुए ग्रामिणो व प्रशासन का सहायता लिया सब विफल रहा । आज तक कोई प्रशासन स्कूल को देखने तक नहीं आया । थाना में ज्यो का त्यो आवेदन रखा जाता है । बता दे कि चोरो के द्वारा ओफिस का ताला तोड कर कुर्सी टेबल व कुछ कागजात भी ले भागा व फाड़ चिड दिया । कुछ रूम में लगे बैंच में पलाई को उखाड़ कर जलावन  मुर्गा बनाने में परियोग किया है , लगभग दस बैंचो किवाड़ इत्यादि  को नष्ट किया है । पानी पीने के लिए छात्रों को परिशानी उठाना पड़ रहा है ।

पंचायत के मुखिया शंकर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कि स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यक्ष के मिली भगत से सभी काम हो रहा है । हमने दो से तीन बार स्कूल प्रागंध और क्लास रुम गया लेकिन हद से ज्यादा गंदगी पाया गया । इन लोग  गंदगी फैलाने जानते है , लेकिन सफाई के नाम पर शिक्षक समझते है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page