स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न


 ● उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक संपन्न..

● बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करें तथा मिशन मोड में कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें:- उपायुक्त…

● FHTC(Functional Household Tap Connection) के माध्यम से अनाच्छादित घरों में शत-प्रतिशत जलापूर्ति योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें :- उपायुक्त…

● जियो टैगिंग को निश्चित रूप से परिपूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा village level functionaries का MIS अपडेशन/एन्ट्री संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से करते रहे। इसमें कोई कोताही न बरतें :- उपायुक्त…

गिरिडीह, 21 जनवरी 2021:- आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण के तहत जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला अंतर्गत किए जा रहे कार्यों एवं जिले के हरेक घरों में नल से जल की आपूर्ति एवं उसकी अद्यतन स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जल एवं स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कर हर घर को नल और पेयजल उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जो कार्य योजना ग्रामीण स्तर पर तैयार किया जाय, सभी कार्य योजनाओं में जल सहिया व ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जल सहिया, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, सहायक कार्यपालक अभियंता एवं सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेवारीया सौंपी गई है। सभी अपने अपने कार्यों का निर्वहन उचित ढंग से करें। 

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिन घरों में नल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है उन सभी घरों को छोड़कर शेष योग्य घरों में जल्द से जल्द नल के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि घरों का सर्वे करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबालाइजर से संपर्क स्थापित कर सभी सुयोग्य घरों में नल के माध्यम पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सर्वे के लिए टीम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इस हेतु सभी मुखिया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम लेवल पर सर्वे का कार्य करें। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन एवं NOLB के तहत यूसी सम्मिट में तेजी लाएं एवं इसके तहत अचीवमेंट को शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही हाउसहोल्ड कनेक्शन के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर निर्धारित लक्ष्य को समयानुसार पूर्ण करें।साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत LOB एवं NOLB के तहत लंबित राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करें। 

बैठक में उपायुक्त ने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारीयों को निदेशित किया कि विलेज एक्शन प्लान तैयार कर मॉडल 1 के अनुसार 20 घरों तक, मॉडल 2 के अनुसार 20-40 घरों में, मॉडल 3 के अनुसार 40-60 में तथा मॉडल 4 के अनुसार 60 से ज्यादा घरों में हाउसहोल्ड कनेक्शन, पंप हाउस, बोरिंग एवं पाइपलाइन आदि सभी संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु एक बेहतर कार्य योजना तैयार करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है ताकि अनाच्छादित घरों में FHTC के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति एवं पुरानी जलापूर्ति योजना को कार्यान्वित रखते हुए उसमें दिए जा रहे FHTC के माध्यम से जल की मात्रा एवं गुणवत्ता को प्रभावशाली ढंग से नियमित रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर किए गए हर घर नल से जल का MIS डाटा एंट्री एवं प्रगति प्रतिवेदन संबंधित पोर्टल पर निश्चित रूप से अपडेट करना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता/कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्रियाशील सभी योजनाओं का जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें।

● उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1&2, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबॉलाइजर व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page