स्वामी विवेकानंद जी की जयंती और युवा दिवस के उपलक्ष्य पर क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता इत्यादि का हुआ आयोजन


स्वामी विवेकानंद जी की जयंती और युवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 11 जनवरी 2021 को क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता इत्यादि का सफलतापूर्वक आयोजन कुल तीन कोचिंग संस्थानों में हुआ इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक  करवाने में अपना अहम योगदान देने वालों में कोचिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक और उनके सहयोगी शिक्षकों का अभाविप गिरिडीह दिल से आभार प्रकट करती हैं। 

वहीं अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद जी भारत के युवाओं के ही नहीं अपितु पूरी दुनिया के युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं, विवेकानंद जी ने युवाओं को एक तकातवार समूह के रूप में बताया है जो कि एक राष्ट्र का नेतृत्व कर सकता हैं युवा कभी निराश नहीं हो सकता एक युवा के अंदर इतनी तकात है कि वो अगर ठान ले तो वो अपने कार्य पद्धति के बदौलत दुनिया में अपना भावी इतिहास बना सकता है बस बुरी ताकतों से बचकर रहने की जरूरत है।  मौके पर क्रार्यक्रम का सफल बनाने वालों में विभावि संयोजक कृष्ण त्रिवेदी, जिला संयोजक कुमार गौरव, नगर मंत्री आकाश श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री अक्षय कुमार, कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी, कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, विशेष आमंत्रित सदस्य विजय ओझा,कॉलेज उपाध्यक्ष शशिकांत वर्मा, राहुल पासवान, सक्रिय कार्यकर्ता रजत राज , ऋषि त्रिवेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page