हीरोडीह थाना अंतर्गत बदडीहा से बच्ची को अगवा कर ले जाते सात लोगो को गावँ वालों ने दबोचा


 

हीरोडीह थाना क्षेत्र के बदडीहा गांव में मंगलवार की रात लगभग 7.45 बजे एक बच्ची को अगवा करने का प्रयास हुआ।  बच्ची के परिजनों की सतर्कता से सात लोग पकड़े गए हैं। 

 पुलिस हिरासत में इनसे पूछताछ चल रही है।  ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय गांव में बिजली नहीं थी।  अर्जुन दास की आठ वर्षीया पुत्री रानी कुमारी बरामदे में घूम रही थी।  वहीं परिवार के सदस्य अंदर कमरें में मौजूद थे।

अंधेरे का लाभ उठा कर कुछ महिला व पुरुष वहां पहुंचे और रानी कुमारी का मुंह बंद कर उसके हाथ – पैर बांधकर बोरे में भर कर टैम्पू मे ले जाने लगे। इसी क्रम मे लोंगो को नज़र पड़ी और और उनलोगों को पकड़ लिया। सभी चोर उत्तर प्रदेश के है फिलहाल पुलिस अभी अपने हिरासत में ले लिया है। ग्रमीणों द्वारा बतया जा रहा कि पिछले दिनों घूम घूम के गावँ में चूड़ी बेच रहे थें इनमें से 4 महिला और तीन लड़का शामिल है।


One thought on “हीरोडीह थाना अंतर्गत बदडीहा से बच्ची को अगवा कर ले जाते सात लोगो को गावँ वालों ने दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page