हीरोडीह थाना क्षेत्र के बदडीहा गांव में मंगलवार की रात लगभग 7.45 बजे एक बच्ची को अगवा करने का प्रयास हुआ। बच्ची के परिजनों की सतर्कता से सात लोग पकड़े गए हैं।
पुलिस हिरासत में इनसे पूछताछ चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय गांव में बिजली नहीं थी। अर्जुन दास की आठ वर्षीया पुत्री रानी कुमारी बरामदे में घूम रही थी। वहीं परिवार के सदस्य अंदर कमरें में मौजूद थे।
अंधेरे का लाभ उठा कर कुछ महिला व पुरुष वहां पहुंचे और रानी कुमारी का मुंह बंद कर उसके हाथ – पैर बांधकर बोरे में भर कर टैम्पू मे ले जाने लगे। इसी क्रम मे लोंगो को नज़र पड़ी और और उनलोगों को पकड़ लिया। सभी चोर उत्तर प्रदेश के है फिलहाल पुलिस अभी अपने हिरासत में ले लिया है। ग्रमीणों द्वारा बतया जा रहा कि पिछले दिनों घूम घूम के गावँ में चूड़ी बेच रहे थें इनमें से 4 महिला और तीन लड़का शामिल है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।
Gaand me baarudh daal de saalon ko chor kahinki