देश इस समय कोरोना और बर्ड फ्लू के डबल अटैक से जूझ रहे हैं. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल समेत देश के सात राज्य बर्ड फ्लू के चपेट में आ गये हैं. इन राज्यों में सैकड़ों की संख्या में पक्षियों की मौत हुई है और इनमें बर्ड फ्लू के लक्षण मिले है. देश में बढ़ते बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने नये कदम उठाये हैं.
बुधवार को केन्द्र सरकार ने जानकारी दी कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड फ़्लू की पुष्टि हो चुकी है. इन राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार की ओर से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम के जरिए सरकार देश में बर्ड फ्लू के मामलों पर नजर रखेगी. केन्द्र सरकार की पशुपालन और डेयरी विभाग राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसे रोकने के लिए कदम उठा रही है.
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।