प्रखंड के सियाटांड़ पंचायत गोल्हैया निवासी विकास राणा (24) पिता शुक्र राणा जो अपने पिता के साथ फर्नीचर का काम करता है उसे ड्रीम 11 में काफी रुचि था और पिछले कई महीनों से लगातार हर मैच में टीम बनाकर रखता था! एक दो बार लगभग 10,000 तक जीत चुका है ! जिसको लेकर हमेशा ड्रीम 11 मैं और रुचि बढ़ता गया
कल होने वाली मैच महिला टीम में अपना टीम बनाया और उसमें वे लगभग 80000₹ तक जीता जिससे गांव में खुशी का लहर दौड़ा उसके प्रयोजन बहुत खुश हैं !
क्या है ड्रीम 11ऎ एक एप्स जो प्ले स्टोर पर है जिसमें हर क्रिकेट मैच, फुटबॉल ,हॉकी इत्यादि खेल शामिल है !
जिसमें मैच प्रारंभ होने से पहले सभी खिलाड़ी का सूची मिलता है जिसमें वे अपने हिसाब से कैप्टन, बॉलर इत्यादि को सेलेक्ट करके एक टीम बनाती है अगर उसका टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उसे हर रन ,विकेट, फील्डिंग पर पोंट मिलता है ! अगर आपके द्वारा लगाया गया टीम बेहतर प्रदर्शन करता है तो पॉइन्ट के हिसाब से पैसा मिलता है!
रिपोर्ट:- शिव कुमार
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।
Very good
भगवान से आशा करते हैं कि इशी तरह अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें…….💐💐💐
Very good