आज दिनांक 25/01/2021 को genius computer centre द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें GCC संस्थान द्वारा अनेकों बच्चों ने अपनी खुशी से ब्लड डोनेट किया जिसमें श्रेय क्लब के रमेश भैया और उनके सहयोगी द्वारा इस पुण्य काम को सफल बनाया गया और ये GCC द्वारा पहला कोशिस था और आने वाला समय में ये कोशिस और भी जारी रहेगा।
शिविर की शुरुआत कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर आज़ाद खान ने खुद रक्तदान करके किया । इसके अलावा कंप्यूटर सेंटर के छात्रों, युवाओं व लड़कियों सहित शिविर में 28 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें कुल मिला कर 28 यूनिट रक्त दान हुआ। कंप्यूटर सेन्टर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को जीवन देने के लिए शिक्षक, छात्रों व युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने के बाद उन्हें मीठा और अन्य खाद्य सामग्री दी गई।शिविर का आरंभ सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया था।इस मौके पर नजरुल सर्, आफताब सर्, पूनम राय, महादेव मुर्मू, साकिर, नितेश, सफीक, निशांत आदि लोग उपस्तिथ रहे।
बाइट:- आज़ाद खान
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।