JAC दसवीं और बारहवीं कि परीक्षा अब अप्रैल और मई में।
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब मार्च में नहीं बल्कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह से या मई के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी।JAC द्वारा इसी माह के अंतिम में परीक्षा तिथि जारी कर दिया जाएगा।झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने पहले ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल को पत्र भेजा गया था।परीक्षा के सम्बंध में मंगलवार को JAC के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह और शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने तिथि बढ़ाने का विचार किया।इसके बाद परीक्षा तिथि बढ़ाने का सहमति बन गयी।
आभार:-प्रभात खबर