JAC 10th 12th Exam Date 2021 इस वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। 9 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी, जो 26 मार्च तक चलेगी। हालांकि परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी नहीं हुई है। लेकिन अगले कुछ दिनों में डेट शीट भी जारी कर दिया जाएगा।
जैक के अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। सिर्फ विषयवार परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है। इसे भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।