अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला इकाई गिरिडिह के सदस्यों के द्वारा बाबा संत गाडगे महाराज की 145 वीं जयंती बहुत ही हर्ष उल्लाष के साथ मनाई गई।।
इस समारोह में रक्तदान शिविर का कैम्प एवं क्विज़ प्रोटियोगिता भी कराई गई जिसमें कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रथम स्थान भीम देव, द्वितीय विकाश कुमार,तीसरा स्थान आदित्या कुमार ने प्राप्त किया।
रंजीत रजक तथा उनकी धर्मपत्नी ने रक्तदान की सुरुवात पहले दान दे कर किया ,कुल 13 यूनिट रक्तदान किया गया
कार्यक्रम का संचालक राकेश रजक जी कर रहे थे।।
मौके पर मुख्य संरक्षकक अर्जुन बैठा, प्रदीप बैठा, अध्यक्ष दिनेश बैठा,दीपक रजक,मनोज कुमार,बबलू रजक,प्रोफेसर धनेस्वर रजक,दिलीप,रूपेश,अनिल लालन आदि रजक परिवार के लोग थे।