अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह ईकाई विकास विघार्थी (एसफडी )के नेतृत्व में आज दिनांक 21/02/21 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चौक गिरिडीह में साफ -सफाई अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभियान सफलतापूर्वक संपन्न करते हुए अभाविप कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज ने बताया कि अभाविप का अंग विकास विघार्थी इस प्रकार के सेवा कार्य कर समाज में एक अच्छा संदेश देने का प्रयास करता है, वर्तमान समय में देखा जाय तो मानव जीवन का सबसे बड़ा घन स्वस्थ रहना है मानव तभी स्वस्थ रह सकता है जब वो अपने आस पास के इलाके को साफ़ सुथरा रखें और सुंदर रखे।
मौके पर अभियान को सफल बनाने वालों में अभाविप के गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, सक्रिय कार्यकर्ता राहुल राणा, निलेश कुमार, राहुल कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।