राम नगरी अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए 15 जनवरी से धन संचय अभियान शूरू हुआ जिसमें गिरिडीह खंड के लेदा और कोवाड़ में आज सुबह 10:00 बजे से धन संग्रह शूरू हुआ।
विदित हो कि श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की यह घोषणा की गई है। इस भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण भारतवर्ष के हर वर्ग के सहयोग से होगा, जिसके निमित्त संपूर्ण भारत में जन जागृति कर धन संग्रह किया जाएगा। इसका शुभारंभ सोमवार को गिरिडीह खंड अंतर्गत लेदा और कोवाड में निधि संग्रह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को विश्व हिंदू परिषेद के आगवाई में धन संग्रह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि गिरिडीह R.S.S.जिला प्रचारक विकास चन्द्र गौतम, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा एवं R.S.S. खंड करवाह बबलू कुमार एवं वेवस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा, संपर्क प्रमुख राजकुमार, विवेकानंद , देवराज, अरुण राणा,कृष्णकनाहिया बद्री नारायण सिंह,सोनू सिंह, सुधीर आनन्द आदि ने निधि संग्रह किया ।
रिपोर्ट:- सुधीर आनंद
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।