आम बजट बोगस, इसमें झारखंडियो के लिए कुछ भी नहीं :साहिल सहाय



गिरिडीह:-भारतीय युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता साहिल सहाय ने केन्द्र सरकार के आम बजट को बोगस बजट बताया हैं। उन्होनें कहा कि झारखंड के लिए इस बजट में कुछ भी नया नहीं है यह आम लोगों के लिए लाया गया बजट नहीं ,ख़ास लोगों के लिए लाया गया बजट  है  इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है टैक्स स्लैब में आम लोगों को कोई कटौती न कर सरकार ने यह ने यह बता दिया कि आम लोगों की जैब में पैसा निकालकर ख़ास लोगों की जैब में डालना ही सरकार की मकसद हैं । साहिल सहाय ने कहा कि चँद पूँजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने वाला बजट है। बजट की सबसे बड़ी घोषणा यही है कि केन्द्र सरकार अब सब कुछ बेचेगी। बैक, इंश्योरेंस कंपनी एयरपोर्ट,सड़के बिजली डेडिकेटेड फ्रेड कोरिडोर वेयरहाउस आदि। मतलब साफ है अब तक कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित सरकारी कंपनियों को बेचकर चंद पूँजीपति को लाभ पहुंचाने के लिए यह बजट पेश किया गया ।

     साहिल सहाय ने कहा कि यह चुनावी बजट हैं। भाजपा नित सरकार की यह नियति बन गई हैं कि जब भी कोई राज्य मे चुनाव होता  हैं तो मदेनजर विशेष पैकज की घोषणा करती है और बाद में चुनाव जीतने के बाद उस पैकेज  का हश्र क्या होता है ,वह बताने की जरूरत नहीं है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page