कल्याण विभाग को ई-कल्याण पोर्टल फिर से खोलनी चाहिए:-राहुल वर्मा
सरिया(गिरिडीह): पिछड़े वर्ग,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, ई.डब्लू.एस.वर्ग के गरीब छात्रों को सरकार की और से ई-कल्याण विभाग से प्रति वर्ष उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है जिसे बिना किसी आर्थिक बोझ के इन वर्गों के बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। कोरोना के कारण इस वर्ष सही समय पर कई विभागों में अभी तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है और कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति भरने की तिथि पिछले 25 जनवरी को ही बंद हो गई। इस मामले को लेकर सरिया निवासी काँग्रेस जिला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल वर्मा ने छात्रों के हितों को देखते हुए कहा कि पोर्टल इतनी जल्द फोर्म भरने की तिथि बन्द कर दिया कि इससे नए छात्र जो अभी नामांकन ले रहे हैं वे छात्र उक्त लाभ से वंचित रह जायेगा ऐसे में निम्न वर्ग के बच्चे अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाएंगे इसलिए मेरा अनुरोध कल्याण विभाग से होगा कि गरीब छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर फोर्म भरने की तिथि को बढ़ानी चाहिए।