गिरिडीह/अभिषेक कुमार:- कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास कार्यक्रम शुक्रवार को विरोध और हंगामे के बीच किया गया। इस शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे हुए हैं। लेकिन ठीक शिलान्यास कार्यक्रम शुरू होने के पहले कांग्रेस नेताओं के कई नाराज कार्यकर्ता उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और कुर्सियां इधर से उधर फेंक डाली।
ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने शिलान्यास कार्यक्रम में वरीय नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। शिलान्यास कार्यक्रम के पहले कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ पड़े और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा पर कार्यकर्ताओं द्वारा कई आरोप लगाए गए। आरोप में कहा गया कि अल्पसंख्यक कमेटी मोर्चा व अन्य कार्यकर्ताओं को शिलान्यास कार्यक्रम में बैठने के लिए जगह नहीं दिया गया। जिसके बाद अल्पसंख्यक मोर्चा और अन्य कार्यकर्ता रामेश्वर उरांव के समक्ष धरने पर बैठे हुए है
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।