गिरिडीह:-बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआगढा में बुधवार रात 50 वर्षीय किसान सुकर महतों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बतया जा रहा है कि सुकर महतों अपने खेत में साईकल से काम करने के लिए गया था जब वह शाम तक नही लौटा तो उसकी पत्नी ननकी देवी अपने अन्य परिजनों के साथ ढूढ़ने के लिए निकले तो वही खेत के पास एक जंगल में मृतक सुकर महतों का शव एंव साईकल मिला। वहीं पुलिस को जानकारी मिलते जांच में जुट गई है।वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगया है ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।