कोलवरी क्षेत्र के कोयला मजदूर एकत्रित हो भाकपा माले लड़ेगा आपकी लड़ाई-माले विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा


 


गिरिडीह के मजदूरों एक हो वरना आपके अधिकार की चीजें दूसरे लूट खाएंगे

गिरिडीह/अभिषेक कुमार:- परातडीह मैदान मुफ्फसिल क्षेत्र में भाकपा माले की बैठक हुई जिसमें मजदूरों को संगठित करने की बात की गई,अगुवाई मो कलाम,मो ताज़,मो सिराज,मो मुन्ना,मो शुभान,मो सलाउद्दीन,मो शमशेर कर रहे थे,सबो ने संगठन कैसे बढ़े उसपर बात की है।जबकि विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और निशान्त भास्कर ने अपनी अपनी बातों को विस्तार पूर्वक बताया। सिन्हा ने कहा आए दिन साईकिल वाले कोयला मजदूरों को दो तरफा तंग किया जाता है, रोज कमाने के लिए जान जोखिम में डालकर कोयला मजदूर काम करते है,ज्ञात हो सी सी एल क्षेत्र में घर है,जमीन वही है इनकी,सी एल इनको बिजली देती है,सड़क देती है,पानी देती है किंतु आवसीय नही बनता है इनका, सी सी एल क्षेत्र के छात्र का हाल बुरा है,घुटन की जिंदगी बिताते हैं लाखों लोग,इन सी सी क्षेत्र के रहने वाले हरेक जनप्रतिनिधि को वोट देते है,जनप्रतिनिधि इनके वोट से जीतते है किंतु इनकी लड़ाई लड़ते नहीं इनको उसी हाल में छोड़ दिया जाता है,सरकार बदल गई लेकिन हाल बुरा का बुरा है,भाकपा माले हमेशा ऐसे लोगो के साथ खड़ा मिला। सिन्हा ने कहा कि जल्द सभी मुहल्ले में बैठक कर संगठित करेंगे और बेसिक सुविधा के लिए आंदोलन करेंगे,सरकारी सुविधा भी इस इलाके में उपलब्ध नही है,उसके लिए भी जोर शोर से काम करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page