मिलन समारोह में ली सैकड़ो लोंगों ने सदस्यता
गाँवां(गिरिडीह):- रविवार को गाँवां प्रखण्ड में प्रखंड काँग्रेस कमिति और अल्पसंख्यक प्रकोष्ट की और से मिलन समारोह आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन मो.सकील अख्तर अंसारी,गिरिडीह जिलाध्यक्ष श्री नरेश वर्मा,श्री उपेंद्र सिंह अल्पसंख्यक विभाग के जिला चैयरमेन मो.निसाब अहमद,गाँवां प्रखंड अध्यक्ष श्री नन्द किशोर सिन्हा व जिला महामंत्री मो.निजामुद्दीन की उपस्थिति में समारोह में प्रखण्ड के सैकड़ों लोगों ने भाजपा समेत अन्य पार्टी को छोड़ काँग्रेस का दामन थामा। लोगों में केंद्र सरकार के प्रति काफी रोष देखने को मिला। समारोह में किसानों के साथ हो रहे अत्याचार की कड़ी शब्दों में निंदा की गई। तीनों काले कानूनों को अविलम्ब वापसी का समर्थन एक शब्दों में हुआ। मौके पर जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने सभी नए काँग्रेसियों को शुभकामनाएं दी। सबों को काँग्रेस पार्टी के सिद्धांतों से परिचय कराया।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।