गांडेय प्रखंड निवासी मदन प्रसाद वर्मा ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह के लिए आए सदस्यों का पैर धो कर अंग वस्त्र देकर किया भव्य स्वागत-
गिरिडीह/अभिषेक कुमार:- गांडेय प्रखंड निवासी मदन प्रसाद वर्मा ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह के लिए आए सदस्यों का पैर धो कर अंग वस्त्र देकर 51,00 राशि दिए। मौके पर अमित कुमार स्वर्णकार प्रखंड पालक रंजीत स्वर्णकार अभियान प्रमुख, श्याम कुमार पाठक हिसाब प्रमुख, गांडेय संकेत कुमार गुप्ता, नुनू पाठक, नीरज कुमार राय,अभिषेक आदि उपस्थित थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।