गिरिडीह:-गादी श्रीराम पुर में माले नेता राजेश सिन्हा और मो आलम की अगुवाई में 50 की संख्या में माले में जोइनिंग लिया है, श्रीरामपुर में बैठक की अगुवाई कर रहे थे सोनू रवानी,सनातन कुमार,सभी 50 नए सदस्य ने शपथ को पढ़ा।
गादी श्री रामपुर के आस पास के इलाके में कई दिक्कते है,प्रदूषण बड़ा मुद्दा है,सरकारी फायदा गरीब को नही मिलता,पैरवी को मिलता है उसका जांच की मांग करेंगे अफ़सरो से वरना संबंधित आफिस में आंदोलन करेगा माले।
श्री सिन्हा ने बताया कि संगठन को लेकर प्रत्येक गांव में कमिटी बनना है जिसकी पहल माले के कई साथी अलग अलग मीटिंग कर के कर रहे है।
गिरिडीह विधानसभा में माले को चाहने वाले की संख्या में बढ़ोतरी हुई है,लोग अन्य राजनीति पार्टी से त्रस्त है,इसलिए लाल झंडे की और आकर्षित हो रहे है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।