गिरिडीह:- गिरिडीह ताइक्वांडो संघ द्वारा आज श्री गुरुनानक विद्यालय में बेल्ट ग्रेडिंग सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित सिंह उपस्थित हुए एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री गुरु नानक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्वप्ना कुमार , सचिव कुँवरजीत सिंह दुआ, एवं गिरीडीह वुशु संघ के उपाध्यक्ष श्री संतोष खत्री उपस्थित थे ।
सबसे पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।उसके बाद ताइक्वांडो के खिलाड़ियों द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।फिर ताइक्वांडो के सभी खिलाड़ियों ने अपना अपना बेल्ट एग्जाम दिया और खिलाड़ियों द्वारा ही ताइक्वांडो खेल का प्रदर्शन भी किया गया जिसे सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने काफी सराहा।
इस कार्यक्रम में उपस्थित गिरीडीह जिला खेल पदाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला खेल विभाग द्वारा ताइक्वांडो खेल के लिए हर संभव मदद किया जाएगा एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा की आप सभी आत्मरक्षा के साथ-साथ ताइक्वांडो में खेल के रूप में इसमें आगे बढ़ने का प्रयास करें क्योंकि ताइक्वांडो ओलंपिक खेलों में शामिल है इसमें आप अपना खेल के क्षेत्र में भविष्य भी बना सकते।
गिरीडीह ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने कहा कि आज की इस बेल्ट ग्रेडिंग प्रमोशन टेस्ट में कुल 50 बच्चों ने भाग लिया और अपना उम्दा प्रदर्शन दिया कार्यक्रम के समापन में सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा ताइक्वांडो के कोच आकाश कुमार, रोहित कुमार राय, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार एवं काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।