गिरिडीह/अभिषेक कुमार:-आज गिरिडीह सदर प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का शिविर लगाया गया था जिसमे लोगो को शुरू में बहुत परेशानी हुई कुछ लोग वापस भी चले गए जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से हमने वार्ता किया तो उन्होंने मुझे आश्वाशन दिया कि जो लोग छूट गए है वैसे लोगो का आपलोग भी साथ मिलकर वेसे व्यक्ति जो इस लायक है कि उसको पेंशन मिलना चाहिए तो आप अपने स्तर से मुझे लाकर दे में सब लोगो का काम करवाऊंगा,कोई भी नही छुटे इसका प्रयास में भी कर रहा हूँ और आप लोग भी सहयोग करें, मौके पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के योग्य लाभुकों ने आवेदन जमा किया।
मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत लोगों के आवेदन को जमा लिया गया।इस बाबत गिरिडीह बीडीओ डॉ। सुदेश कुमार ने बताया कि सभी योग्य व्यक्तियों के आवेदन फॉर्म जमा किए गए हैं। जिसे बहुत जल्द स्कूटनी करने के बाद सभी लोगों के आवेदनों को जांच पड़ताल कर स्वीकृत कर दिया जाएगा। वही प्रखंड कार्यालय के अलावा यह कैंप पंचायत स्तर पर भी लागू किया जाएगा।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।
All the best porgaram