गिरिडीह:-आज दिनांक 15 जनवरी को झामुमो जिला कार्यालय गिरिडीह में झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता स्व० टेकलाल महतो जी का 75वीं जयंती मनाई गई। इसकी अगुवाई जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की सर्वप्रथम स्व० टेकलाल महतो जी के तस्वीर में पुष्प माला अर्पित किये तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित किए।
श्री सिंह ने कहा कि टेकलाल बाबू झारखंड अलग राज्य आंदोलन में बहुत ही सक्रिय भूमिका निभाई, ये गुरुजी के साथ हर आंदोलन में कदम से कदम मिला कर चले थे, 1985 में ये मांडू से विधायक चुने गए और लगातार 5 बार विधायक फिर संसद भी रहे। झामुमो गिरिडीह जिला परिवार को इनकी कमी हमेशा महसूस होती है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।