चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। विराट कोहली के अर्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन के पांचवें टेस्ट शतक ।सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता था। मैच का तीसरा दिन है और भारत की बढ़त 470 रनों के पार पहुंच चुकी है। इसमें अश्विन का सबसे बड़ा योगदान रहा है। अश्विन ने विराट कोहली के साथ 96 और मोहम्मद सिराज के साथ 49 रनों की साझेदारी निभाई। टीम इंडिया दूसरी पारी में 286 रनों पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा।