गिरिडीह:- मेट्रोस गली, बरगंडा में घर से बाहर खड़ी बाइक चोरों ने पार कर दी। बाइक मालिक कुलदीप कुमार ने बताया कि अपना भाई से मिलने के लिए मेट्रोस गली बरगंडा पहुँच के घर के सामने पाँच बजे बाइक खड़ा किया और अपना भाई से मिलने रूम पहुँचा तभी अचानक 6 बजे भाई से मिल के घर के बाहर निकला तो बाइक खड़ा नहीं मिला। कुलदीप ने बताया कि बाइक पैशन प्रो का नंबर JH11H 3386 है और गाड़ी का कलर स्काई ब्लू और कला दोनों मिक्स है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।