बिरनी/सब्बा अहमद:- बिरनी प्रखंड के अंतर्गत चिताखरो गांव में बीते रात को दो हाथियों द्वारा मचाया उत्पाद। जो की हाथियों के झुंड से बिछड़ा दो जंगली हाथी गुरुवार रात 9:30 बजे दो हाथी चिताखरो गांव में घुस आया। जिसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार होने लगा। जिसके बाद ग्रमीण अपने जान बचाने के लिए सुरक्षित जग़ह पर चल गये। लेकिन चिताखरो निवासी बालेश्वर ठाकुर का घर के दरवाजा तोड़कर घर मे रखा चावल खा गया। वही चिताखरो गांव निवासी प्रण दास के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रण दास अपने पुराने घर के बगल में एक नया घर का निर्माण कर रहे थे जिसको पूरी तरहा छतिग्रस्त कर दिया। ग्रमीण द्वारा आग के लोक बनाकर हाथी को भागने की कोशिश किया जा रहा था। वही इसकी सूचना ग्रमीण द्वारा वन विभाग को दे दिया गया। जिसके बाद वन विभाग ने एक टीम को भेजा और गांव से हाथियों को बाहर किया। जिसके बाद दोनों हाथी भरकट्टा होते हुए चले गए ।