अभिषेक कुमार/गिरिडीह:-आज दिनांक 2/1/21को श्रम कल्याण केंद्र अरगाघाट गिरिडीह में झारखंड प्रदेश से जदयू के नव मनोनीत संयोजक माननीय श्रवण कुमार जी का स्वागत किया गया, गिरिडीह जिला जदयू के सभी माननीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने पूरे गर्मजोशी के साथ संयोजक श्रवण कुमार को माल्यार्पण कर स्वागत किया, आज की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सरयू गोप ने किया आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव रुद्रकांत लाल दास एवं प्रदेश सचिव विष्णु गोप उपस्थित थे।
बैठक में जदयू को मजबूती प्रदान करने हेतु संयोजक सरवन कुमार द्वारा टिप्स दिए गए बैठक में संयोजक श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के बिहार मॉडल को झारखंड में लागू करने पर बल दिया जाए, झारखंड से पंचायत चुनाव अकेले लड़ने पर बल दिया ,बैठक में कन्हैया सिंह उपाध्यक्ष ने कहा कि घर घर जाकर सदस्यता की शुरुआत किया जाए एवं हर चौक चौराहे पर सदस्यता हेतु कैंप लगाने पर बल दिया गया बैठक में प्रदेश महासचिव रुद्रकांत लाल दास एवं प्रदेश सचिव ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला अध्यक्ष हरगांव सदस्यता अभियान को चलाने पर बल दिया गया, बैठक में विनोद राणा ने कहा कि वार्ड का चुनाव जदयू को अपना चुनाव निशान पर लड़ना चाहिए ,एवं प्रत्याशियों की घोषणा करने पर बल दिया गया।बैठक में जिलाध्यक्ष सरजू गोप एवं जिला युवा अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि सदस्यता के लिए हर घर हम लोग जाएंगे, एवं वर्तमान समस्या को जिला स्तर तक पहुंचाने पर बल देंगे। बैठक में शुद्धि आनंद महासचिव ने ज्यादा सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया।बैठक में डॉ एनके सिन्हा ने सोशल मीडिया एवं सदस्यता दोनों सक्रिय रुप से चलाने पर बल दिया आज की बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण कुमार पांडे, नरेंद्र कुमार, विष्णु गोप ,अमित वर्मा ,संदीप कुमार, रंजीत कुमार यादव ,जवाहर केसरी , राजेंद्र उपाध्याय, पवन वर्मा, मोहम्मद आलम अंसारी, पंचानंद ,इत्यादि उपस्थित है
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।