जमुआ(गिरिडीह):- मंगलवार को काँग्रेस जिलाध्यक्ष श्री नरेश वर्मा काँग्रेस नेत्री डॉ.मंजू कुमारी संग जमुआ प्रखंड के कोदोम्बरी गाँव के युवाओं से मिले।इस दौरान उनके साथ मो.निजामुद्दीन अंसारी व जमुआ प्रखंड महामंत्री मनीष वर्मा थे।
युवा वर्ग में केंद्र सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिला। युवओं ने जिलाध्यक्ष व डॉ.कुमारी से बातचित के दौरान अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखे। युवओं ने बताया कि आज हमलोग जैसे करोड़ो युवा बेरोजगारी के कारण दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और सरकार धीरे-धीरे सभी वैसे स्रोतों को बेच रही है जिससे युवओं को रोजगार मिलती वहीं किसानों के साथ अन्याय,पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम यह सब किसी भी प्रकार से उचित नहीं है इसलिए सभी युवओं ने एकमत में काँग्रेस में शामिल होने की बात कही।
वहीं जिलाध्यक्ष ने युवओं की सोच की सराहना करते हुए कहा की काँग्रेस आपसबों की बातों से पूर्णतः सहमत है काँग्रेस के कार्यकाल में प्रत्येक साल रेलवे यादि में निश्चित भर्तियां होती थी लेकिन आज सभी सेक्टर को पूंजीपतियों के हवाले कर रही है वहीं बजट में तो सरकार ने खुलेआम निजीकरण पर मुहर लगा दिया है।इस सरकार की यह तानाशाही बहुत जल्द गिरेगी।
मौके पर काँग्रेस नेत्री डॉ.मंजू कुमारी ने युवओं के काँग्रेस में जुड़ने की बात पर कही की आप सभी युवा जब चाहे काँग्रेस जुड़ सकते हैं आपके विचार इस पार्टी के विचार से मेल खाते हैं।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।