झारखंड दफादार चौकीदारों की एक अहम बैठक कर की गई रणनीति तैयार


 

गिरिडीह/अभिषेक कुमार:-आज झंडा मैदान में चौकीदार दफादार की एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता श्री राजेश पासवान ने किया मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य संरक्षक के तिवारी वर्मा उपस्थित थे वर्मा ने कहा अविभाजित बिहार 

सरकार के गृह आरक्षी विभाग के पत्रांक 10129 दिनांक 1/11/1991 गृह विभाग के पत्रांक 3206 दिनांक 15/6/20के आलोक में 1 जनवरी 1990 के बाद सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार के आश्रितों की नियुक्ति करने का आदेश दिया गया था लेकिन मई 2014 में स्थगित किया गया जिससे आश्रितों के नियुक्ति करने पर रोक लगा दिया गया और सरकार की ओर से आश्रितों को नियुक्ति विज्ञापन निकालकर वापस करने का आदेशझारखंड सरकार के गृह विभाग सभी उपायुक्तों को दी गई इसके चलते आश्रितों की नियुक्ति नहीं हो पाएगी लगभग 70- 80% आश्रितों की नियुक्ति हो चुकी है और जो बच्चे हुए हैं उनके नियुक्ति नहीं होगी तो उनके साथ अन्याय होगा जबकि गृह विभाग के द्वारा 12/8/ 2010 तक चौकीदार दफादार के पद पर नियुक्त किया गया है

उसके बाद से इस पर रोक लगा दिया गया सरकार से हम सभी चौकीदार दफादार यह मांग करते हैं कि अध्यादेश जारी कर उन लोगों का न्याय युक्त बहाली किया जाए 19/2/ 2021 को सत्ताधारी विधायक गिरिडीह के आवास पर एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम रखा गया है।मौके पर सद्दाम अंसारी, धनराज प्रसाद यादव, मुकेश पासवान, विकास दास, रतन पासवान, टिंकू पासवान, विजय सोरेन, जीवनलाल हजरा, परमेश्वर पासवान, अहमद अंसारी, उमेश तूरी, प्रभु नारायण राय ,संजय कुमार यादव ,राहुल कुमार ,प्रदीप कुमार पासवान, सूरज कुमार प्रजापति,जय नारायण पुरी, राहुल कुमार शर्मा, रितेश कुमार राय, पप्पू पासवान, सचिन पासवान, कृष्ण कुमार यादव, विनय कुमार सिंह , इत्यादि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page