गिरिडीह/अभिषेक कुमार:-झारखंड राज्य दफादार चौकीदार गिरिडीह शाखा जिला कमेटी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के द्वारा गिरिडीह के मान्य विधायक सूदिव्य कुमार सोनू के आवास के समीप 3 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव राजेश पासवान ने की धरना में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह उपस्थित हुए ।
3 सूत्री मांगों को 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार ओं के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने ,सेवा विभक्त चौकीदारों को पुनः सेवा मैं बहाल करने, ए सी पी और एम ए सी पी का लाभ देना प्रमुख है। धरना में मुख्य रूप से सर्वश्री सद्दाम अंसारी ,गौतम कुमार, विजय वर्मा, रतन पासवान, सूरज प्रजापति ,धनराज प्रसाद यादव, संजय यादव, मुकेश पासवान, जीव लाल हाजरा ,प्रकाश कुमार दास, पप्पू पासवान ,टिंकू पासवान, जय नारायण तोरे, विनोद यादव ,पंकज पासवान, प्रभु नारायण राय ,परमेश्वर पासवान, मंटू पासवान, अहमद अंसारी, रविंद्र राय ,विकास दास, रितेश कुमार राय ,आदि शामिल थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।