झारखंड EXICE CONSTABLE, SPECIAL BRANCH, CGL ,PANCHAYAT सचिव और जितना भी शिक्षक का नियुक्ति पत्र नहीं मिलने को लेकर एबीवीपी झंडा मैदान से टावर चौक तक विरोध मार्च निकालकर हेंमत सरकार का पुतला दहन किया


झारखंड EXICE CONSTABLE, SPECIAL BRANCH, CGL ,PANCHAYAT सचिव और जितना भी शिक्षक का नियुक्ति पत्र नहीं मिला है सभी को झारखंड में रद किया गया इसी को लेकरआज दिनांक05/02/2021 को शाम 5 बजे झंडा मैदान से टावर चौक तक विरोध मार्च निकालकर हेंमत सरकार का पुतला दहन किया गया। मौके पर सरकार का विरोध कर रहे अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि राज्य की हेंमत सरकार ने सभी की मेहनतों पर पानी फेर कर सारी नियुक्तियों को रद्द किया। जिसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में इसकी निन्दा करती हैं।और बताया कि राज्य सरकार चुनाव रैली में नौकरी का झूठा वादा देकर सत्ता में आई आज राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की और जब प्रतियोगी छात्र-छात्राएं अपने मांगों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करती है तो उन पर लाठियों की बरसात होती है आज वर्तमान सरकार ने युवाओं को रोजगार का एक झांसा देकर समूचे राज्य की युवाओं को ठगाने का काम किया है। अभाविप के कार्यकर्ता मांग करती है कि अगर राज्य सरकार अपने मुद्दों पर काम नहीं करती है तो विघार्थी परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन एक बड़ा रूप रेखा तैयार करके आंदोलन के लिए बाघ्य होगी। मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में अभाविप के गिरिडीह जिला संयोजक कुमार गौरव, विभावि संयोजक कृष्ण त्रिवेदी, आशीष सिंह, अभिषेक शर्मा, उज्जवल तिवारी, अक्षय कुमार, खुशी गुप्ता, तान्या कुमारी, अंकित राज, रजत राज, शशिकांत वर्मा, राहुल पासवान,सचिन शर्मा, विशाल तिवारी, राहुल राणा, प्रविण गोलहिया,अवघेश वर्मा, राजेश कुमार, सतीश कुमार,बिक्रम शर्मा,रोशन चंद्रवंशी,अभिषेक वर्मा, अभिषेक कुमार, निलेश, नितेश, आनंद, आशुतोष, रोशन राय, विवेक वर्मा, पप्पू, सौरभ कुमार, सागर कुमार, आदि मौजूद थें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page