डुमरी/ गिरिडीह :- डुमरी प्रखंड के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार में एक टाटा सुपर मालवाहक वैन (जेएच 10एजे 8921) में शुक्रवार की अहले सुबह आग लग जाने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में वैन मालिक इसरीबाजार निवासी निरंजन गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।आवेदन में लिखा है कि आज सुबह जब शौच के लिए उठा तो देखा कि बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगी हुई है।लिखा है कि जबतक आग को बुझाया गया तबतक वैन जल चुका था।जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पुलिस छानबीन में जूटी है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।