गिरिडीह:- जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। इसी क्रम में शनिवार को कल्याणडीह पचंबा सेशन साइट्स पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों सहित कोरोना वारियर्स को सफलतापूर्वक लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन।
वहीं उपायुक्त एंव पुलिस अधीक्षक के अलावे निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, आईएएस प्रशिक्षु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी एवं कोरोना वारियर्स ने लिया कोविड-19 का वैक्सिन।
मोके पर उपायुक्त ने कहा कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अफवाहों पर ध्यान न दें एवं सेशन साइट्स पर जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं।
वहीं मोके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोविड को नियंत्रित करने हेतु महत्वपूर्ण है कि कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं, ताकि कोविड-19 से सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।