गिरिडीह:-शानिवार को जोरासाख में एक अधजला व्यक्ति मिलने से पूरे गावँ में सनसनी फैल गई है। ग्रमीणों के सूचना पर 108 एम्बुलेंस एंव पुलिस अधिकारी मोके पर पहुँचे कर गिरीडीह सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद राँची रेफर कर दिया गया, मिली जानकारी के अनुसार बतया गया कि अधजला व्यक्ति दो दिनों से गायब था जिसकी पहचान पटेल नगर निवासी शक्ति रंजन बख्शी के रूप में की गई है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।