गिरिडीह/अभिषेक कुमार: गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के जोरबाद गांव के निर्माणाधीन मकान में शनिवार की दोपहर 28 वर्षीय मजदूर का संदिग्ध स्थिति में शव मिला है. निर्माणाधीन मकान में शव मिलने की जानकारी के बाद पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच में जुट गये. गांव के निर्माणाधीन मकान में शव मिलने की जानकारी के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.
जिस निर्माणानाधीन मकान में शव मिला, वह गांव के संदीप साव का बताया जा रहा है. मृतक मनोज दास उर्फ कल्लू मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड का रहने वाला था. घटनास्थल और मृतक का गांव करीब डेढ़ किमी की दूरी है. इस दौरान जानकारी मिलने के बाद मृतक का भाई छोटू दास भी घटनास्थल पहुंचा था।संदिग्ध हालात में मिले शव को लेकर फिलहाल स्पस्ट नहीं हुआ है कि मृतक ने सुसाइड किया है या अत्यधिक शराब के सेवन से उसकी मौत हुई है. पचंबा थाना प्रभारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. लेकिन मृतक मनोज दास के मुंह से झाग निकल रहा था.
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।