गिरिडीह/अभिषेक कुमार:-शुक्रवार को गिरिडीह ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड के केंदुवागढहा में नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के सहयोग से ज्वाला युवा क्लब केंदुवागढहा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से सर्वजनिक स्थल बजरंग बली मंदिर की साफ सफाई की गई। घर घर जाकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया गया । मोहल्ले के लोगों को स्वच्छता जागरूकता शपथ भी दिलाया गया। इस जागरूकता में युवा क्लब के सदस्य और मोहल्ले के लोगों ने सहयोग किया।बताया गया कि महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ की आप से है प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन पखवाड़ा के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया गया। जिसमे 50 से अधिक युवा युवतियों ने भाग भाग लिया । मौक़े पर कार्यक्रम में उपस्थित जयशंकर अग्रवाल , रणधीर प्रसाद ज्वाला , पप्पु कुमार वर्मा , सोनू कुमार , संजय वर्मा , पिंकी देवी , प्रियंका कुमारी , मनीषा वर्मा , शुष्मा कुमारी , हेमन्ती कुमारी आदि लोग उपस्थित थे ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।