गिरिडीह/अभिषेक कुमार:-गिरिडीह जिला के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलगो पंचायत के सलयडीह गांव में रविवार की रात लगभग दस बजे खलिहान में आग लग जाने से खलिहान में सो रहे तीन लोग जिंदा जल के मौत हो गई। गावँ वालों द्वारा बताया जा रहा है कि सलयडीह गांव निवासी सीताराम यादव की मां मोसमात मुद्रिका 55, पुत्री गुडिया कुमारी 17, भांजी झुली कुमारी 7 वर्ष खलिहान में बनाए झोपड़ी में सो रही थी। इसी बीच अचानक पुवाल में आग लगी जिसके बाद पुवाल से बने झोपड़ी में आग पकड़ लिया और सो रहे तीनों कोई आग की चपटे में आ गया। ग्रामीणों और परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तब तक तीनों लोग की मौत हो गई। मृतक में से एक 7 वर्ष और एक 17 वर्ष बच्ची भी शामिल है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।