सब्बा/बिरनी:-बिरनी प्रखण्ड के बलिया पंचायत के अंतर्गात ग्राम पहरियाड़ीह के नासिर अंसारी का निधन उड़ीसा में हो गई। जिसमें उड़ीसा से मृतक के आपने आवास पर एबुलेंस के द्वारा शव को लाया गया। जिसमें खबर सुनकर सभी पार्टी के नेता लोग पहुचना शुरू हो गए। वही मृतक के परिवार को ढाढस दिलाया। वही भारतीय जनता पार्टी के नेता नारयण पांडेय, राम आशीष,मनोज सिंह सांसद प्रितिदिन मोनहोर राम वही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के साथी मजिद अंसारी ,कृष्ण मुरारी प्रसाद ,राजू अंसारी ,अर्जुन मण्ड़ल,रिजवी अंसारी ,ईदरिश अंसारी ,हजरत अंसारी,भाजपा नेता मनोज सिंह हमिद अंसारी जिसमें माले नेता मुस्तकीम अन्सारी इत्यादी लोगो ने मिलकर ढाढस दिये। वही विभिन्न पार्टी के नेता पहुचे। जिसमें गाँव के पूरे लोग गमगीन छाया हुआ है। जिसमें मूर्तक नसीरुद्दीन अंसारी के दो पुत्र है और एक पुत्री वही तीनो ने आपने पिताजी के शव को देख कर रहा नहीं ग़या साथ मे पत्नी समेत दिनों ने गले लगा कर रोने लगी। जिसमें वही लोगो देखने के गये थे। उन सब आखों ने आंसू नहीं थमा रहा था। वही आपने रीति रिवाज के साथ शव को दफना दिया गया।
वही पूरे गांव गमगीन है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।