मुस्लिम समाज ने भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में दिया आर्थिक अंशदान, श्री बाबूलाल मरांडी थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि


 

गिरिडीह से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

मुस्लिम समाज ने भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में दिया आर्थिक अंशदान, श्री बाबूलाल मरांडी थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, जिला इकाई गिरिडीह के जिलाध्यक्ष छोटू खान उर्फ़ जाकिर हुसैन खान की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री इरफ़ान अंसारी के सञ्चालन में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह के लिए गिरिडीह परिसदन भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री सह विधायक दल के नेता आदरणीय श्री बाबूलाल मरांडी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री एजाज अहमद सोनू व् भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेश साव उपस्थित थे। पं दीनदयाल उपाध्याय जो एकात्म मानववाद के प्रणेता थे की पुण्यतिथि पर उनके विचारधारा को आत्मसात करने का परिचय देते हुए उक्त कार्यक्रम के दौरान दर्ज़नों मुस्लिम महिलाओं एवं पुरुषों ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु इच्छानुसार दान दिया। मौके पर श्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में मुस्लिम भाई बहनों का सहयोग इस बात को साबित करता है कि ये असल भारत है जहाँ की जनता के दिलों में सभी धर्मों के प्रति सम्मान विद्दमान है। हमारे पूर्वजों और स्वतंत्रता सेनानियों ने इसी भारत की कल्पना की होगी। इस मौके पर मो इरफ़ान आलम, मो जहूर अंसारी, अब्दुल कयूम अंसारी, रबिना खातून, बाबू खान, इकबाल अंसारी, मो मुख्तार, मो फरीद आलम, मो शमीम, मो इसराइल, ताहिर इमाम, मो खुर्शीद आलम, मो रियाजुल हक़, मो सरफ़राज़, इंजमाम उल हक़, अख्तर मियां, सकीना खातून, अब्दुल सत्तार, सलमा खातून, आमना खातून, रजिया खातून, कुरैया खातून, गुलशन मसोमात, जरिया खातून, जैबुन निशा, मो मोईन अंसारी, विभाकर पाण्डेय, राजेश जयसवाल, ओमप्रकाश मंडल, चुन्नू कान्त, सिंकू सिन्हा, मनोज मौर्या आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


One thought on “मुस्लिम समाज ने भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में दिया आर्थिक अंशदान, श्री बाबूलाल मरांडी थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

  1. राम जन्म भूमि निधि समपर्ण अभियान का शुभारंभ
    किया गया
    डुमरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लोहेड़ीह पंचायत खेतको मे श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में मंदिर की जीर्णोद्धार हेतु ऐच्छिक समर्पण खेतको मे कार्यक्रम की गई रामो विग्रहवान् धर्म:। राम धर्म के मूर्तिमन्त प्रतीक हैं। भारत की आत्मा हैं। अपना समाज श्रीराम के आदर्शों को अहर्निश अपने जीवन में जीने का प्रयत्न करता है। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मन्दिर भारतीय समाज-मन की शाश्वत प्रेरणा है। इसके लिए हिन्दू समाज ने 492 वर्षों तक अनवरत संघर्ष किया है। हमारे युवा सहित दर्जनों राम भक्त सबों की घर जाकर धन संग्रह किऐं। मौके पर महादेव महतो, दीपक कुमार, राजेश सिहं,कुलदीप , सुनिल ,अमित उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page