वीणावादिनी व मां सरस्वती के जयकारे के साथ दी गई नम आँखों से मां की विदाई,भावुक हुए भक्त।
गिरिडीह/निशांत कुमार:-मंगलवार को विद्या की देवी मां शारदे की पूजा अर्चना के बाद मंगलवार रात कहीं देवी जागरण तो कहीं सास्कृतिक कार्यक्रम से सारा इलाका भक्तिमय हो गया। पूजा-अर्चना के बाद बुधवार को भक्तजनों एवं छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी। डीजे की धुन पर नाचते-गाते भक्तजन मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इसके पहले विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों व बड़े-बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को पूजा की बधाई दी। कई स्थानों से भक्तजनों द्वारा गाजे-बाजे के साथ झांकी निकाल कर आस पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया।संबंधित नकटवर्ती जलाशयों के पास पहुंचकर मां की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।