गिरिडीह:- झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारु रुप से संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एल.ई.डी जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। यह जागरूकता वाहन मुख्यालय क्षेत्र सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में एलईडी व छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय प्रबंधन समिति से संबंधित प्रशिक्षण की जानकारी देगा। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुनियोजित एवं सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से यह एलईडी जागरूकता वाहन रथ को रवाना किया गया है। ताकि शिक्षा के क्षेत्र में गिरिडीह जिला नई प्रगति हासिल करें। उपायुक्त ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्व एवं कर्तव्यों की जानकारी देने हेतु प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार के द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति को सेमिनार/कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष यह प्रशिक्षण एलईडी वेन के माध्यम से देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके सफल संचालन को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में चार-चार एलईडी जागरूकता वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।