गिरिडीह:- कल होने वाली विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा को लेकर गिरिडीह जिले वाशियों का उत्साह आज अंतिम चरम पर है. स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में ही नहीं, बल्कि गली-गली व घर-घर मां सरस्वती की तैयारी जोरों पर है. जिले के विभिन्न स्थानों पर छात्र-छात्राएं मां सरस्वती पूजा को लेकर पंडाल का सजाना शुरू कर दिया है।बाजारों में भी दिखने लगा रौनक, बाजार में भी फल कारोबारी बेर, गाजर, केला, मीठा आलू व अन्य चीजों का विक्री जोरो से होने लगी।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।