सरस्वती पूजा कल, पंडालों में मूर्तियों का आगमन शुरू, आकर्षक ढंग से सजाई गई माँ की प्रतिमा


 

गिरिडीह:- कल होने वाली विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा को लेकर गिरिडीह जिले वाशियों का उत्साह आज अंतिम चरम पर है. स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में ही नहीं, बल्कि गली-गली व घर-घर मां सरस्वती की तैयारी जोरों पर है. जिले के विभिन्न स्थानों पर छात्र-छात्राएं मां सरस्वती पूजा को लेकर पंडाल का सजाना शुरू कर दिया है।बाजारों में भी दिखने लगा रौनक, बाजार में भी फल कारोबारी बेर, गाजर, केला, मीठा आलू व अन्य चीजों का विक्री जोरो से होने लगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page