गिरिडीह:-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा गिरिडीह के प्रांगण में गिरिडीह जिला कबड्डी संघ का बैठक अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका खेल का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया ! इस दौरान गिरिडीह कबड्डी एसोसिएशन के सचिव अनिता कुमारी ने कहा कि गिरिडीह जैसे जिले में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता होना गिरिडीह जिला की गर्व की बात है, यहां के खिलाड़ियों को इससे बहुत ही फायदा होगी मैं गिरिडीह वासियों से अपील करता हूं कि गिरीडीह जिला एसोसिएशन मैं बजट नहीं रहने से परेशानी हो रही है मैं आप सभी गिरिडीह वासियों से अपील करता हूं कि आप सभी गिरिडीह जिला में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आप सभी अपना सहयोग अवश्य करें मौके पर नवीन सिन्हा ,रमेश कुमार ,सोनू कुमार ,सौरभ कुमार, सौरभ सिंह ,विवेक रंजन, शशि भूषण ,सूरज तिवारी उज्जवल तिवारी अमित यादव, विशाल तिवारी, अभिषेक शर्मा, अक्षय कुमार, रोशन राय, एवं कई लोग मौजूद थे!