8वीं, 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में किए जाएंगे प्रमोट।
JAC ने 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा आयोजित नहीं करने का प्रस्ताव रखा है।प्रस्ताव पर स्कूली शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है। जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी।
सरकार अगर इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोलती भी हैं, तो उनके पाठ्यक्रम को पूरा कराने में काफी समय लगेगा। जिसके कारण 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा जून में आयोजित करा पाना संभव होगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर JAC ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को परेशानी बताई है, और इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट रखने का प्रस्ताव रखा है।