9 फरवरी को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड प्रदेश से हजारों कार्यकर्ता भाग लेने दिल्ली कूच करेंगें : साहिल सहाय
जमुआ गिरीडीह । यूथ कांग्रेस जमुआ विधानसभा अध्यक्ष सह जिला कार्यकारी मीडिया प्रभारी सह भारतीय युवा कांग्रेस प्रवक्ता साहिल सहाय ने कहा कि आगामी 9 फरवरी को सांसद भवन घेराव के लिए किसान आंदोलन के समर्थन में कृषि बिल के खिलाफ पूरे देश में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड प्रदेश से हजारों कार्यकर्ता भाग लेने दिल्ली कूच करेंगें। कहा कि वर्तमान में जिस तरह से मोदी सरकार किसानों को खालिस्तानी और आतंकवादी बता रही है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि जो भी आम आदमी इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा वो आतंकवादी कहलाएगा। किसान विरोधी बिल के खिलाफ संसद भवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। झारखंड से काफी तादाद में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे। कहा कि दिल्ली सांसद भवन का घेराव के लिए जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर युवा कांग्रेस को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा । जमुआ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता सांसद भवन के घेराव में दिल्ली कूच करेंगे । कहा कि किसानों की मांग जायज हैं । जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।