अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर सीआरपीएफ बटालियन 07 के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आज दिनांक 83 2000 का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कमांडेंट 0 7 बटालियन भारत भूषण ज़ख्मोला के आदेशानुसार नित्य कमान अधिकारी तिलक राज उप कमांडेंट आलोक रंजन एवं कुमारी मीरा देवी सहा कमांडेंट के द्वारा c107 बटालियन ना रोटा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं और बच्चों ने म्यूजिकल चेयर गेम में भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार दिया गया और निरीक्षक यूपी सिंह निरीक्षक पीएफ निपुणी उपनिरीक्षक महेश बाबू शर्मा उप निरीक्षक जीडी एडन शिव पूजन मिश्रा हवलदार जीडी राजेंद्र मुर्मू सी जी डी उमा सिंह सी जी डी पप्पू कुमार सी जी डी अनु कद कुमार सीजीडी रवि कुमार सरोज एवं सीजीडी प्रमोद कुमार सी जी डी आरिफ अली सी जी डी जे पी रामनाथन सभी के द्वारा ग्राम ना रोटा बड़ा कारण से वाटर पार्क बली चुटकी लेवे दवा एवं बल बली के ग्राम वासियों को कंबल साड़ी लूंगी क्रिकेट किट फुटबॉल रेडियो पेंसिल कॉपी वितरण किया गया और माधुरी कुमारी नर्स एवं रेशमा के गाने की महिलाओं का चिकित्सा जांच किया गया और जरूरत के अनुसार दवाइयां वितरण की गई।
रिपोर्ट :अभिषेक कुमार